
मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस प्रशासन ने सीबीएसई के छात्र-छात्राओं को कानून के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाया, एसपी पूर्वी ओमवीर सिंह ने स्कूल की छात्राओं को अपने अधिकारों के प्रति सचेत रहने का आहवान किया, जिसके चलते एसपी पूर्वी धामपुर प्रियंका मॉडर्न सीनियर सैकेंडरी स्कूल पहुंचे, जहां सभागार में मुख्य अतिथि एसपी पूर्वी ओमवीर सिंह, प्रधानाचार्य डीएस नेगी, प्लानिंग कोर्डिनेटर अदिति सिंह ने दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम का षुभारंभ किया। उन्होने स्कूल की छात्राओं को अपने कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए समय रहते पुलिस की सहायता लेने के बारे में विस्तार से अवगत कराया, महिला चौकी प्रभारी मुन्नी राठी ने छात्राओं से किसी भी सड़क छाप द्वारा छेडखानी की हरकत करने पर पुलिस की मदद के लिए सीयूजी नंबर का उपयोग करने की सलाह दी, साथ ही कहा कि कानूनी हथियार का इस्तेमाल कर किसी भी स्थिति में सम्मान जनक जीवन यापन कर सकती हैं, इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक माधो सिंह बिष्ट, रानी बाग चौकी प्रभारी मानचंद सिंह आदि शामिल रहे।