
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, बिजनौर के प्राचार्य बृजेन्द्र कुमार ने बीआरसी कार्यालय अल्हैपुर का औचक निरीक्षण किया, बता दें कि बीआरसी कार्यालय पर एफ०एल०एन० का प्रशिक्षण चल रहा है, प्राचार्य बृजेन्द्र कुमार ने प्रशिक्षण में आये शिक्षक शिक्षिकाओं से प्रशिक्षण की गुणवत्ता से संबंधित प्रश्न किए तथा प्रशिक्षण को पूर्ण मनोयोग से करने के लिए कहा, सके बाद प्राचार्य ने प्रशिक्षणार्थियों को दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता देखी, भोजन की गुणवत्ता ठीक पायी गयी, इसके बाद बीआरसी कार्यालय के लिपिकों एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की उपस्थिति देखी गयी तथा बीआरसी कार्यालय में चल रहे नगरक्षेत्र के चारों प्राथमिक विद्यालयों के शैक्षणिक अभिलेख भी चैक किये, विद्यालय के सभी अभिलेख दुरुस्त पाए गए, निरीक्षण के दौरान डायट प्रवक्ता मुकेश कुमार एवं कुलदीप त्यागी मौजूद रहे।