जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व पुलिस अधीक्षक डॉ0 धर्मवीर सिंह जनपद बिजनौर द्वारा नगर बिजनौर के राजकीय इंटर कॉलेज, के0पी0एस कन्या इंटर कॉलेज, ज्वाला प्रसाद आर्य इन्टर कॉलेज में चल रही यू0पी0 बोर्ड परिक्षाओं के दृष्टिगत प्रश्नपत्रों की संरक्षण/सुरक्षा व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, इस दौरान स्कूल में प्रश्नपत्रों के रखरखाव/लॉकर/सीसीटीवी कैमरों आदि का गहनता से निरीक्षण किया गया, महोदय द्वारा स्कूल प्रबन्धन कमेटी को प्रश्न पत्रों की सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये, निरीक्षण के दौरान स्थिति सामान्य पायी गयी।