
नगीना में प्राचीन समय से होली का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है, महिला पुरुष व बच्चे होलीका की पूजा करते हैं, वही रात में प्राचीन देवता मंदिर से भगवान नरसिंह देवता का जुलूस ढोल नगाडो के साथ बड़ी धूमधाम से निकाला गया, सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से एसपी ग्रामीण राम अर्ज, एसडीएम शैलेंद्र कुमार, सीओ सुमित शुक्ला, थाना प्रभारी कृष्ण मुरारी दोहरे भारी पुलिस बल के साथ जुलूस में शामिल रहे, जुलूस में विभिन्न झाकिंया भी शामिल रही, जो लोगों के मुख्य आकषण का केेंद्र रही|