
उत्तर प्रदेश में प्रदेश स्तर पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत जनपद बिजनौर की ग्राम पंचायतो, ब्लॉक स्तर व शहर में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में कार्ड धारकों को राशन वितरण किया गया। सभी कार्ड धारकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त राशन बांटा गया। बिजनौर में नई बस्ती स्थित एक स्कूल में राशन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां बिजनौर जिला अधिकारी उमेश मिश्रा और एसडीएम सदर भी मौजूद रहे इस मौके पर प्रधानमंत्री द्वारा किए जा रहे जनता को संबोधन को भी सुना गया। साथ ही सदर विधायक सूची चौधरी द्वारा कार्ड धारकों को निशुल्क राशन वितरण किया गया। वहीँ ग्राम घोसियावाली एवं ग्राम भनोटी में भी निशुल्क राशन वितरण किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि विष्व हिंदू परिशद के जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अरूण चौधरी रहे।