
बढ़ापुर नगर में रंग द्वादशी होली जुलूस श्री शिव चुन्नी मंदिर में हवन पूजन के बाद श्री शिव चुन्नी वाला मंदिर से प्रारंभ होकर अपने निर्धारित मार्गाे से होता हुआ वापस चुन्नी वाला मंदिर पर आकर संपन्न हुआ, होली के मस्ती भरे त्यौहार की शुरुआत रंग एकादशी से शुरु हो जाती है, बढ़ापुर नगर में रंग द्वादशी का जुलूस निकाला जाता है, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रंग द्वादशी का जुलूस श्री शिव चुन्नी वाला मंदिर से प्रारंभ हुआ, जिसमें होलिया रे एक दुसरे के ऊपर गुल्लालो की बौछार रंगों की बौछार कर रहे थे और डीजे की थाप पर नाचते हुए जा रहे थे, होली रंग के जुलूस में शामिल झांकियां और ऊंट आकर्षण का केंद्र रहे, होली का जुलूस शिव मंदिर से प्रारंभ होकर पंजाब नेशनल बैंक, मेन चौराहा, बड़ा शिव मंदिर, पुलिस चौकी, हज्जन वाली मस्जिद, हरिजन बस्ती, प्राइमरी स्कूल, सब्जी मंडी, चौराहा आर्य स्कूल को होता हुआ वापस चुन्नी वाला मंदिर पर आकर संपन्न हुआ|