
जनपद बिजनौर के आठों विधानसभाओं में मतगणना शुरू हो चुकी है, जिसको लेकर पुलिस प्रषासन सतर्क है, मतगणना षुरू होने से पहले ही पुलिस द्वारा सख्ती से मतगणना स्थल व उसके आसपास के क्षेत्रों में निगरानी रखी जा रही है, पैरामिलिट्री फोर्स, पीएसी बल व स्थानीय पुलिस की तीन कंपनी को मतगणना स्थल पर सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए लगाया गया है, आपको बता दें कि मतगणना स्थल पर प्रत्याशियों व प्रत्याशियों के एजेंटों का पहुंचना शुरू हो गया है, पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग लगाकर बाहरी व्यक्तियों को आने जाने कि अनुमति नही दी जा रही है, यातायात पुलिस द्वारा रुट को डाइवर्ट किया गया है जिससे आमजनता को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े, मतगणना स्थल पर जिलाधिकारी उमेष मिश्रा से लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, आज बिजनौर की आठ विधानसभा के नतीजे आएंगे, देखना होगा कि जनता किसके सर जीत का सेहरा बांधती है।