अफजलगढ़ के कोतवाली प्रांगण में कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने आगामी त्यौहारों और कांवड़ यात्रा को लेकर क्षेत्र के जिम्मेदार लोगों के साथ बैठक कर शांतिपूर्वक कांवड़ यात्रा मनाने की अपील करते हुए सरकार की गाइड लाइन का पालन करने का आह्वान किया, कोतवाली अफजलगढ़ प्रांगण में बैठक को सम्बोधित करते हुए कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने कहा कि आगामी कांवड़ यात्रा का त्यौहार गणमान्य लोगों से शांतिपूर्वक और आपसी सौहार्द के साथ मनाए, पुलिस प्रशासन का सहयोग करें, अगर किसी तरह की कोई दिक्कत आती है तो तुरंत पुलिस को सूचना दे और सभी लोगों से कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्वक मनाने की अपील करें, इस अवसर पर एसएसआई दिनेश कुमार शर्मा के, एसआई विनित कुमार, प्रमोद अग्रवाल, प्रधान गुरवचन सिंह, प्रधान पति संजय कुमार, पूर्व प्रधान कुंवर फूल सिंह, ओमवीर राठी, योगेश शर्मा, रोबिन अग्रवाल, नरेंद्र सिंह, अशोक कुमार, तथा पूरन सिंह आदि उपस्थित रहे।