
धामपुर के स्योहारा रोड स्थित धामपुर जंक्शन क्लब हाउस में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अक्षर संस्था धामपुर एवं ट्रेजर आर्ट एसोसिएशन दिल्ली के संयुक्त संयोजन में संपादित 40 दिवसीय नाट्य कार्यशाला में तैयार नाटक युग द एरा का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में अशोक कुमार राणा व उनकी पत्नी ज्योति राणा, नगर पालिका अध्यक्ष राजू गुप्ता व उनकी पत्नी योजना गुप्ता, चिंगारी के संपादक सूर्यमणि रघुवंशी पत्नी डॉ शशि प्रभा, बिरला फार्म अफजलगढ़ के मैनेजर महेंद्र मान सिंह शेखावत, नरेंद्र गुप्ता उनकी पत्नी मनुश्री आदि लोग मौजूद रहे, सभी अतिथियों का बैच लगाकर स्वागत किया गया, बता दे धामपुर में पहली बार ओपन थिएटर पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया गया, अनेक स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जीवन पर आधारित इस नाटक को निर्देशन और अभिनय की कसौटी पर दर्शकों ने खूब सराहा, स्थानीय वी रिज़ॉर्ट में 40 दिन चली नाट्य कार्यशाला में अनेक राज्यों से आए कलाकारों ने हिस्सा लिया, नाटक युग एनएसडी पास आउट जॉय मिताई और साजिदा के निर्देशन में तैयार किया गया, नाटक का लेखन एवं कार्यक्रम का संचालन क्षेत्र के वरिष्ठ साहित्यकार सत्यराज चौहान ने किया, इस नाटक में गोपाल कृष्ण गोखले, बिरसा मुंडा, राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान, खुदीराम बोस, कमलादेवी चट्टोपाध्याय, दुर्गा देवी, सत्यनारायण, अल्लूरी सीतारामण राजू, आदि सहित देश को आजाद कराने में हिंसक और अहिंसक लड़ाई लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को बखूबी दर्शाया गया, कार्यक्रम के गोपाल कृश्ण गोखले की भूमिका में आदित्य कुमार, जेलर आकाश कुमार, अशफाक उल्ला खां नवीन सेठी, कमला देवी चटोपाध्याय पिहू श्रीवास्वत, बटुकेश्वर दत्ता सूजल थापर, हाइपो जदोनांग डेंज़ल, खुदीराम बोस अवनीश चंद्रा, दुर्गा देवी ऋतु, अलूरी सीताराम राजू नितिन शर्मा , गरिमिला सत्यनारायण गर्वित गौढ़, राम सिंह झकूरी ऋतिक मोहन अग्रवाल, विरसा मुंडा सचिन कुमार, पं. रामप्रसाद बिस्मिल शिवम् गुप्ता, भगवती अभिशेक कुमार, सरस्वती राजमणी रश्मि व्यास, सावित्री प्रियंका वैध, म्यूजिक सूर्य सिंह, सूजल थापर, लाइट डिज़ाइन विकास चौधरी, आदित्य मिश्रा, कॉस्टयूम प्रियंका वैद, सेट एक्सेक्यूशन विकास चौधर, आदित्य मिश्रा, सूरज पारछा आदि को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, साथ ही सभी अतिथियों को संस्था द्वारा शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और नरेंद्र गुप्ता को लाइफ टाइन अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया, कार्यक्रम को सफल बनाने में तनुज बंसल, रवि शंकर अग्रवाल, डॉ गजेंद्र, अशोक राजपूत, अशोक अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण, दीपक जैन, संजीव जैन, जावेद रहमान, सुहेल अंसारी, नीरजा सिंह, आदि का विषेश सहयोग रहा।