धामपुर विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी ठाकुर मूलचंद चौहान लगातार जनता के बीच जाकर उनके जनसम्पर्क करने में जुटे हैं, जिसके तहत ही ठाकुर मूलचंद चौहान ने विधानसभा क्षेत्र के गांव मौहड़ा, जोगीपुरा, कुंडीपुरा, केदारपुर, हैजरी, नींदड़ू आदि गांव में जाकर जनता से जनसम्पर्क किया, प्रत्याशी ठाकुर मूलचंद चौहान का ढोल नगाड़ों के साथ माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया, साथ ही महिलाओं ने ठाकुर मूलचंद चौहान के टीका कर, मिठाई खिलाकर और पुश्प वर्शा का उनका स्वागत किया, इस दौरान ठाकुर मूलचंद चौहान ने जनता के बीच जाकर उनसे चुनाव में उनको वोट देकर जिताने की भी अपील की, इस दौरान असलम, मुस्तकीम, अफजाल, मौहम्मद अरशद , राहत अली, साबुद्दीन, नौषाद अहमद, मौहम्मद इब्राहिम, मौहम्मद जफर, शमीम कुरैशी, इकरार कुरैशी, जफर कुरैशी, जाकिर कुरैशी, समीर कुरैशीसहित कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।