
धामपुर विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी ठाकुर मूलचंद चौहान ने धामपुर विधानसभा क्षेत्र के कई गांवो का दौरा किया, जिसमें बगदाद अंसार हबीबवाला, मंधौरा, तीबड़ी आदि गांवो का दौरा किया गया, ठाकुर मूलचंद चौहान का ढोल नगाड़ों के साथ फूल माल पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया, जनता के बीच जाकर उनसे जनसम्पर्क किया और विधानसभा चुनावों में उनको वोट देकर भारी मतों से जिताने की अपील की, इस दौरान उनके साथ डॉ. मुजफ्फर, महमूद हसन रमजानी, मौहम्मद हुसैन, मौहम्मद परवेज, राशिद अली, जफर अली, मौ इस्तियाक रिजवान, खलील अहमद, नासिर अली, मौह अख्तर, मौ आसिफ, मौ आला, षमीम प्रधान, शाहनवाज ज़मीर, रईस अहमद, फिरोज आलम, हाजी मुबारक, मेघराज, विपिन अमन आदि लोग मौजूद रहे।