
नूरपुर में क्षत्रिय समाज द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष अमित कुमार चौहान तथा संचालन उपाध्यक्ष राजेश चौहान और महामंत्री रितेश चौहान ने किया, बैठक में भाजपा प्रत्याशी सीपी सिंह और उनकी पत्नी डॉ पल्लवी चौहान का फूल मालाओं से स्वागत किया गया, क्षत्रिय सभा के उपाध्यक्ष राजेश चौहान ने कहा कि छात्र समाज हमेशा से भाजपा के साथ रहा है और पहले भी यहां स्वर्ग लोकेंद्र सिंह को समर्थन देकर दो बार विधायक बनाने में भागीदारी क्षत्रिय समाज के रही है और इस बार भी संपूर्ण क्षत्रिय समाज सीपी सिंह को वोट देकर कमल खिलाने का हर संभव प्रयास करेगा, क्षत्रिय समाज द्वारा दिए गए समर्थन का आभार व्यक्त किया, इस दौरान कोषाध्यक्ष महिपाल सिंह, ललित कुमार, सिसोदिया भूपेंद्र चौहान, मयंक राजपूत, मनीष चौहान, रामअवतार चौहान, उमेश शेखावत, विशेष राणा, नवनीत, वीरेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे