
आगामी विधानसभा चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने और कोविड को ध्यान में रखते हुए चुनाव आचार संहिता का पालन कराने के उद्देश्य से धामपुर के थाना परिसर में एक मीटिंग का आयोजन किया गया, एसपी पूर्वी ओमवीर सिंह के नेतृत्व मे विभिन्न राजनीतिक दलो के प्रतिनिधि, क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ मीटिंग की गई, इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय अग्रवाल, कोतवाली थाना प्रभारी प्रमोद कुमार, क्राइम इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार पाठक सहित थाना स्टाफ मौजूद रहा।