
धामपुर विधानसभा सीट से हाजी कमाल को बसपा का सिंबल न मिलने से समर्थकों ने नगीना सांसद गिरीश चंद के आवास पर जमकर हंगामा किया, इस दौरान बसपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी समसुद्दीन राईन को सांसद आवास पर घेर लिया और कार्यकर्ता आवास के बाहर धरने पर बैठ गए, सूचना पाकर एसडीएम विजय वर्धन तोमर व सीओ अजय कुमार अग्रवाल, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, धामपुर विधानसभा सीट पर बसपा का सिंबल न दिए जाने पर बसपा के संभावित प्रत्याशी हाजी कमाल के समर्थकों ने जमकर हंगामा खड़ा कर दिया है, एसडीएम विजय वर्धन तोमर और सीओ अजय कुमार ने बसपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी समसुद्दीन राईन को पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच उनके प्रतिष्ठान के लिए रवाना कर दिया, अब देखते हैं कि धामपुर विधानसभा सीट पर बसपा के प्रत्याषी के रूप में किसको सिंबल मिलता है।