
बिजनौर पुलिस लाइन में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया, इस आयोजन के दौरान पुलिस अधीक्षक सहित अधिकारी और पुलिसकर्मी पुलिस लाइन में मौजूद रहे, मुख्य अतिथि डीएम उमेश मिश्रा ने पुलिस लाइन ग्राउंड पहुंचकर झंडारोहण किया, इस अवसर पर पुलिस लाइन को दुल्हन की तरह सजाया गया, बता दें कि देश भर में 73वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया जा रहा है, बिजनौर पुलिस लाइन ग्राउंड में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने झंडारोहण किया और परेड की सलामी ली, इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह सहित पुलिस के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे, इस मौके पर पुलिस कर्मियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया, ग्राउंड में हर्ष फायरिंग के बाद पुलिस के जवान और अन्य जवानो ने क़दम से क़दम मिलाते हुए सलामी दी, इस परेड में जिला प्रशासन का फैंटम दस्ता, महिला हेल्पलाइन दस्ता, डॉग स्क्वायड दस्ता, मोबाइल फोरेंसिक लैब, फायर एक्सटेंशन भी मौजूद रहे, साथ ही विभिन्न विभाग में चल रही योजनाओं की एक झांकी भी निकाली गई, इस कार्यक्रम के बाद मुख्य अतिथि ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित भी किया।