
धामपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक अशोक कुमार राणा ने धामपुर क्षेत्र में जनसम्पर्क अभियान चलागया, अशोक कुमार राण का जगह जगह फूल मालापहनाकर और पटका पहनाकर भव्य स्वागत किया गया, अशोक राणा अपनी टीम के साथ मोहल्ला लोहियान् वार्ड, कालिया वाले मंदिर के सामने न्यू हिंदू कॉलोनी, दुर्गा विहार कॉलोनी, शिव नगर कॉलोनी, सरस्वती विद्या मंदिर, गुलमोहर आदि स्थानों में पहुचें जहां उन्होंने जनता के साथ जनसम्पर्क किया, सभी ने अशोककुमार राणा जिंदाबाद के नारे भी लगाये, इस दौरान सुधीर कप्तान, राजीव रजवत उर्फ कप्तान मनी, सरदार हरभजन सिंह, चरण सैनी, शमीम अहमद, अशोक कुमार, राजीव चौहान, विक्की सरदार, महेंद्र प्रधान, धर्मवीर शर्मा, दाउद अली, पवन सैनी, गुड्डू शर्मा, राघव शरण, गोयल गोपाल, सैनी बिट्टू सिसोदिया, डॉक्टर ईश्वर, पारसनाथ, अर्जुन नाथ, रवि नाथ आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।