धामपुर शुगर मिल में कोरोना वायरस से बचाव हेतु कोविड हेल्प डेस्क का शुभारम्भ किया गया, जिसका शुभारम्भ मिल उपाध्यक्ष एमआर खान ने फीता काटकर किया, लोगों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु हैंड सेनेटाइजर और मास्क का भी वितरण किया गया, साथ ही सभी से कोरोना वायरस से बचने के लिए बनाई गई गाइडलाइंस का भी पूर्ण रूप से पालन करने की अपील की गई, इस अवसर पर महा प्रबंधन विजय गुप्ता, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक अमित पांडेय, डॉ. पंकज श्रीवास्तव, डा ओमप्रकाश मौर्य, कमल कुमार, मनोज चौहान, लोकेंद्र ढाका, शांतनु वासु, सुदर्शन सिंह, सत्वीर सिंह, दिनेश राजपूत, अनिल कुमार, विनय सिसोदिया, सुगंध कुमार, योगेंद्र कुमार, रामस्वरूप सिंह सहित मिल अधिकारी, कर्मचारी एवं किसान भी मौजूद रहे।