
धामपुर के विकास खंड अल्हैपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना से बचाव हेतु के विभिन्न स्कूल और कॉलेजों में 15 से 18 साल तक के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया, जिसके तहत आरएसएम इंटर कॉलेज, राधा इंटर कॉलेज, गुरू राम राय पब्लिक स्कूल, एजुकोल द गर्ल्स स्कूल आदि में छात्र-छात्राओं का वैक्सीनेषन किया गया, कैंप का निरीक्षण एडीओ पंचायत अनिल कुमार द्वारा किया गया, इस दौरान उनके साथ ग्राम पंचायत सचिव नीरज कुमार भी मौजूद रहे, टीका लगाने का कार्य एएनएम शशिबाला और कामिनी सैनी द्वारा किया गया।