
धामपुर के प्रियंका मॉर्डन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कोरोना वायरस से बचाव हेतु 15 से 18 तक के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया, कैंप में स्कूल में पढ़ने वाले सभी बच्चों को वैक्सीनेटेड किया गया, साथ ही कोरोना की गाइडलाइन सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने का भी पालन किया गया, टीकाकरण स्वास्थ्य कर्मियों की टीम में नीलम राणा, उमा देवी, ऋतु राजपूत, सुमन कुमारी, आकाश वर्मा, हिमांषू चौधरी और निधि कुमारी रहे, कैंप में लगभग 617 बच्चों को कोरोना वायरस की डोज दी गई, वैक्सीनेशन कैंप में एसके देवरा, रूपराज सिंह, राजीव चौहान, रीता राणा, अर्चना , दुश्यंत, परवेंद्र, मोहित, रूबी सहित स्कूल स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा|