
धामपुर के शिवाजी पार्क में नगरपालिका परिषद् के तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर सम्पादकाचार्य पंडित रूद्रदत्त शर्मा की प्रतिमा के अनावरण, नवनिर्मित पुस्तकालय का लोकार्पण ओर ऑपन जिम के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिवहन राज्यमंत्री अशोक कटारिया रहे, साथ ही नगर कल्याण समिति के अध्यक्ष लाला नरेंद्र गुप्ता, चिंगारी के सम्पादक सूर्यमणि रघुवंशी , पब्लिक इमोशन के संपादक डॉ पंकज भारद्वाज, वरिष्ठ साहित्यकार शंकर लाल सहरमा क्षेम, समाजसेवी अतुल गुप्ता भी मोजूद रहे, अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवल्लित कर कार्यक्रम का शभारम्भ किया गया, सर्वप्रथम मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री अषोक कटारिया द्वारा सम्पदाकाचार्य पं. रूद्रदत्त शर्मा की प्रतिमा का अनावरण किया गया, उनको माल्यार्पण कर नमन किया गया, उसके बाद अतिथियो द्वारा नवनिर्मित पुस्तकालय का फीता काटकर लोकार्पण किया गया, साथ ही अतिथियों द्वारा ऑपन जिम का फीता काटकर उद्घाटन किया, और अशोक कटारिया ने ऑपन जिम का जायजा लिया, नगर पालिका अध्यक्ष राजू गुप्ता और अधिशासी अधिकारी सुभाश कुमार ने मुख्य अतिथि को पटका पहनाकर एवं हनुमान जी प्रतिमा भेंट की, कार्यक्रम का संचालन मनोज कात्यान ने किया, इस दौरान समस्त सभासद, नगर पालिका स्टाफ एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।