
नहटौर थाने में तैनात उपनिरीक्षक जयवीर सिंह मान के सेवानिवृत्त होने पर उनके लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया, उपनिरीक्षक जयवीर सिंह मान को सम्मानित कर ढोल नगाड़ों के साथ विदाई दी गई, विदाई समारोह में चेयरपर्सन पुत्र राजा अंसारी, विधायक ओमकुमार सहित ग्राम प्रधान और क्षेत्र के गणमान्य लोगोें ने जयवीर सिंह मान को शॉल ओढ़ाकर और फूल माला पहनाकर सम्मानित किया, सभी ने उपनिरीक्षक द्वारा किये गये कार्याें की सराहना की,
वहीं दूसरी ओर ब्लॉक कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन युवा विग के प्रदेश अध्यक्ष दिगंबर सिंह और पदााधिकारियों ने भी उपनिरीक्षक जयवीर सिंह मान को विदाई दी, उनके कार्यकाल की सराहना की और पगड़ी पहनाकर उन्हें सम्मानित किया, साथ ही पत्रकारों और पुलिस स्टाफ ने भी जयवीर सिंह को शॉल ओढ़ाकर और फूल माला पहनाकर विदाई दी, सेवानिवृत्त हुए उपनिरीक्षक जयवीर सिंह मान ने भी कार्यक्रम में आए लोगों का आभार व्यक्त किया, इस दौरान कार्यक्रम मे क्षेत्र के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।