नहटौर में भाजपा विधायक ओमकुमार के कैम्प कार्यलय पर दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल वितरित कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विधायक ओमकुमार ने 15 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल वितरित की, दिव्यांगजनों का फूलमाला पहनाई गई, ट्राई साइकिल पाकर दिव्यांग बेहद खुश नजर आए, इस मौके पर विधायक ओमकुमार ने कहा कि भाजपा ने गरीबों के लिय अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चला रखी है, जिनका सीधा लाभ गरीबों को मिल रहा है, उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा बिना भेद भाव के सभी वर्गों के लिय काम किया है, उसके बाद विधायक ओमकुमार ने दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल के साथ रवाना किया, इस मौके पर जिला महामन्त्री मुकेंद्र त्यागी, मण्डल अध्यक्ष हल्दौर दर्पण रावल, आकू राजेश त्यागी, सिद्धान्त जैन, मनोज हिटलर, एड.अर्पित गुप्ता, अंकुश अग्रवाल, शुभम चैधरी, अंशुल त्यागी, वरुण चैधरी, नरेश प्रधान, नरेश चेयरमैन, हेमेंद्र प्रधान, कपिल देव आदि मौजूद रहे।