
धामपुर-उत्तर रेलवे महाप्रबंधक आशुतोष गंगल रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां उन्होंने स्टेशन की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया, रेलवे स्टेशन पर इलेक्ट्रिकल जनरल डिपार्टमेंट मुरादाबाद डिवीजन, ऑटोमेटिक लाइट सिस्टम, स्माल ट्रैक मशीन और कार्मिक विभाग द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसका महाप्रबंधक ने निरीक्षण किया और विभागों के संबंध में जानकारी ली, महाप्रबंधक ने ई एचआरएमएस मॉड्यूल्स हैंडबुक का विमोचन किया, उत्तर रेलवे मंडल सांस्कृतिक संगठन द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कोरोना व स्वच्छता का संदेष देते हुए फैसला आपका नामक नाटक प्रस्तुत किया गया, नाटक का निर्देषन राकेष बलौदी ने किया, टीम को महाप्रबंधक आषुतोश गंगल द्वारा 10 हज़ार उपहार स्वरूप भेंट किये गये, स्थानीय विधायक अशोक राणा ने फुट ओवर ब्रिज, फ्लाईओवर बनवाने और दुर्गा विहार व रसूलपुर गांव के पास 12 घंटे बंद रहने वाले फाटक के संबंध में महाप्रबंधक को अवगत कराया, जिस पर उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को इन सभी समस्याओं का 10 दिनों के भीतर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, इस दौरान रेलवे अधिकारी और स्टाफ मौजूद रहा।