धामपुर में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाते हुए भाजपाईयों द्वाराएक विषाल बाइक रैली निकाली गई, रैली का षुभारंभ भाजपा के क्षेत्रीय विधायक अषोक कुमार राणा ने अपने पैतृक गांव ठाठ जट से हरी झंण्डी दिखाकर किया, रैली का संचालन राणा प्रियंकर सिंह, उदित नारायण सिंह, रोहित राणा ने किया, बाइक रैली ठाठ जट से षुरू होकर स्योहारा, धामपुर नगीना चौक पर पहुंची जहां कार्यकर्ताओं ने अषोक राणा ओर प्रियंकर राणा जिंदाबाद के नारे लगाये, और उसके बाद रैली षेरकोट के लिए रवाना हुई, बता दें कि बाइक रैली का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया इस दौरान बाइक रैली में भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहेे।