भारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास यात्रा का शुभारंभ बिजनौर के विदुर कुटी आश्रम से किया गया, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सबसे पहले महात्मा विदुर की पावन धरती बिजनौर से भाजपा की जन विश्वास यात्रा का शुभारंभ किया गया, जन विश्वास यात्रा विदुर कुटी से चांदपुर, नूरपुर, नहटौर से होते हुए बिजनौर में रात को विश्राम करेगी, उसके बाद कल सुबह मुजफ्फरनगर के लिए जन विश्वास यात्रा प्रस्थान करेगी, इस यात्रा का शुभारंभ करने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य चाँदपुर में सभा को संबोधित करेंगे