
अफजलगढ़ में सामूहिक विवाह योजना के तहत 100 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया, चेयरमैन भूपेंद्र सिंह व बीडीओ रवि प्रकाश सिंह ने वर-वधू को आशीर्वाद और बधाई देकर शादी की मुबारकबाद दी, 16 मुस्लिम जोड़ों ने मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी की जबकि दो सिख जोड़ों ने सिख रीति रिवाज के मुताबिक शादी की और 82 हिन्दू जोड़ों को सात फेरे दिलाकर वैवाहिक सम्बन्ध मे बांधा गया, योजना के तहत प्रत्येक जोड़ों को 35 हजार रुपये की आर्थिक मदद के तौर पर दी गयी जबकि शादी का सामान आदि भी दिया गया, सामूहिक विवाह समारोह में कारी तौहिद आलम ने मुस्लिम रीति-रिवाज की मुताबिक मुस्लिम जोड़ों का निकाह कराया जबकि पंडित हरीश शंकर वर्मा ने हिन्दू सिख जोड़ों को सात फेरे दिलाकर विवाह सम्पन्न कराया, कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ रवि प्रकाश सिंह ने तथा संचालन एडीओ पंचायत ललित प्रताप सिंह ने किया, इस अवसर पर सुरेन्द्र सिंह, गौरव कुमार, सचिव इरफान मंसूरी, यासीन बाबू, सचिव शुभम चौहान आदि मौजूद रहे।