स्योहारा के एमक्यू इंटर कॉलेज में 32 यूपी बटालियन धामपुर के कमान अधिकारी के दिशा निर्देशन में यातायात जागरूकता रैली निकाली गई, इस रैली का आयोजन का कॉलेज के प्रधानाचार्य मंसूर इशरत सिद्दीकी व एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट मोहम्मद यूनुस चौधरी ने किया, रैली विद्यालय से प्रारंभ होकर स्टेशन रोड से होते हुए मुरादाबाद रोड, थाना चौराहा से होते हुए कॉलेज पहुंचकर समाप्त हुई, जागरूकता रैली में कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने यातायात नियमों से संबंधित हाथो में तख्तियों और बैनर लेकर लोगों को जागरूक किया, रैली में 32 यूपी बटालियन धामपुर से आए हवलदार बच्चे प्रधानाचार्य मंसूर इशरत सिद्दीकी, एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट मोहम्मद यूनुस, कैडेट शिवाकुमार, मोहम्मद फैजान, मोहम्मद साहिल, आफताब मोहम्मद, जुबेर, राजकुमार, कुमारी निशा, मानसी, कल्पना बिट्टू कुमार आदि मौजूद रहे।