
बिजनौर में राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश के निर्देश पर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की एक समन्वय गोष्ठी का आयोजन किया गया, बता दें कि आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भी प्रशासन अलर्ट हो चुका है, आगामी चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो इसके लिए गोष्ठी का आयोजन हुआ, साथ ही गोष्ठी में अपराध और अपराधियों की सूचना, शराब तस्करी, असलाह तस्करी और डबल वोटर की भी चर्चा की गई, गोष्ठी में संबंधित अधिकारियों को अपराध और अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये गये।