
धामपुर के आरएसएम डिग्री कॉलेज से आम जन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता रैली निकाली गई, बता दें कि आज कल देश में सड़क दुर्घटना से लोगों की जाने जा रही है जिसके लिए ही लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है, पूरे देश में चल रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत 6 दिसंबर से 12 दिसंबर तक ये अभियान चलाया जायेगा, एनसीसी कैडेट्स के माध्यम से जागरूकता रैली निकाली गई, रैली को कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, छात्रों ने हाथों में बैनर लेकर लोगों को भी यातायात नियमों के लिए जागरूक किया गया, साथ ही छात्र ट्रैफिक लाइट के नियमों को लेकर भी जागरूक किया गया, रैली मुख्य मार्गो से होती हुई लोगों को जागरूक करते हुए निकाली गई, रैली के बाद सभी एनसीसी कैडेट्स ने नगीना चौक पर यातायात को सुचारू करने में धामपुर के ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज हवलदार सूर्य प्रताप सिंह और उनके सहकर्मी गौरी शंकर , ब्रजेश व दीपक के साथ यातायात नियंत्रण प्रबंधन में सहयोग किया, कार्यक्रम को सफल बनाने में बटालियन से नायाब सुबेदार वीरेंद्र, हवलदार मनोज, मुख्य अनुशसि डॉ शोरज सिंह, डॉ रमाकांत, डॉ मनोज कुमार, डॉ दीपसौरभ सिंह, डॉ विनय दुआ, डॉ रजेंद्र चौधरी, डॉ भूदेव सिंह, डॉ अमित कुमार गिरी, डॉ एसपी सिंह, सुंदर सिंह विष्ट आदि का सहयोग रहा।