
आजादी के अमृत महोत्सव सप्ताह के अन्तर्गत महान स्वतन्त्रता सेनानी राजा महेन्द्र प्रताप सिंह सहित देश की आजादी में अपना बलिदान देने वाले क्रान्तिकारियों का भावपूर्ण स्मरण किया गया, भगवंत पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ महान स्वतन्त्रता सेनानी राजा महेन्द्र प्रताप सिंह के प्रपौत्र चरत प्रताप सिंह, संघ के विभाग संघचालक महेश, जिला संघ चालक देवेन्द्र कुमार व संस्था के चेयरमैन अनिल सिंह ने भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया, मुख्य अतिथि कुंवर चरत प्रताप सिंह को फूल माला, पटका पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, साथ ही कुंवर चरत प्रताप सिंह द्वारा स्वतन्त्रता सेनानी और समाज सेवा से जुड़े व्यक्तियों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया, विभिन्न स्कूली प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, इस दौरान कार्यक्रम में राज कुमार, पुखराज सैनी, भूपेन्द्र, विशेष तोमर, डॉ. राघव मेहरा, डॉ. कविन्द्र यादव आदि सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे|