
गांव खेड़ा अजीजपुरा के नहर पुल से कस्बा झालू तक सिंचाई खंड बिजनौर की ओर से साढ़े 7 किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया गया था, सड़क के शुभारम्भ करने बीजेपी सरदर विधायिका सूची चौधरी और उनके पति एष्वर्य चौधरी पहुंचे थे, लेकिन सड़क पर नारियल फोड़ने से सड़क ही टूट गई, सिंचाई विभाग की ठेकेदार से मिलीभगत की शिकायत विधायिका ने मुख्यमंत्री से की और कार्यवाही की मांग की