
नजीबाबाद में लायंस क्लब नजीबाबाद रेन्बो द्वारा अधिवक्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, क्लब के सदस्यो ने तीन अधिवक्ता एकता अग्रवाल, मोहित महेंद्रा और विजय शर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, सभी अधिवक्ताओं का फूल मालापहनाकर स्वागत किया गया, उसके बाद सभी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, इस दौरान लायंस क्लब नजीबाबाद रेंबो की अध्यक्ष रजनी तागरा, सचिव रश्मि गुप्ता, कोशाध्यक्ष रूपम अग्रवाल, शालू सिंघल आदि का सहयोग रहा।