
नूरपुर क्षेत्र पंचायत प्रमुख निर्विरोध चुने जाने के बाद भाजपा नेत्री आकांक्षा चौहान ने 24 नूरपुर विधान सभा सीट से ताल ठोक दी है। बिजनौर के प्रदर्शनी मैदान में प्रस्तावित भाजपा किसान रैली में आकांक्षा चौहान ने सौ ट्रैक्टरों के काफिले के साथ रवाना होकर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया, उनका काफिला ब्लॉक कार्यालय से रवाना हुआ, सबसे बडी बात ये रही कि आकांक्षा चौहान स्वयं ट्रैक्टर चलाकर बिजनौर के लिए रवाना हुई, काफिले में भाजपा किसान मोर्चा के जिला मंत्री सतवीर चौहान, मोरना प्रधान उमेश शेखावत, पूर्व प्रधान गौरव त्यागी, बब्लू चौधरी, उदयपुर मंडल के अध्यक्ष नीरज चौहान, सद्दाम हुसैन, दिग्विजय सिंह, अनुज चौधरी, रामपाल सिंह, शाहनवाज हुसैन सहित सैकडो कार्यकर्ता रवाना हुए।