
बिजनौर थाना कोतवाली शहर के मोहल्ला नई बस्ती में रहने वाले शकील अहमद का पुत्र साकिब 25 तारीख से लापता है। बताया जा रहा है कि साकिब अपने परिजनों की किसी बात से नाराज होकर घर से कही चला गया था, जिसके बाद साकिब का कही कोई पता नहीं लग पाया, जिसकी तलाश पुलिस और परिजन लगातार कर रहे हैं,
साथ ही आपको बता दे कि काफी तलाश करने के बाद साकिब की बाइक बिजनौर बैराज घाट के पास जनपद मुजफ्फरनगर में पड़ने वाली रामराज चौकी के पास खड़ी मिली। पुलिस ने साकिब की बाइक को परिजनों को सौंप दिया है, जिसके बाद साकिब की अभी तक बरामदगी न होने को लेकर परिजनों ने फिर थाने जाकर पुलिस से साकिब को ढूंढने की गुहार लगाई है।