![](https://i0.wp.com/www.bandhansamachar.com/wp-content/uploads/2021/11/WhatsApp-Image-2021-11-20-at-5.24.58-PM.jpeg?fit=1024%2C768&ssl=1)
नजीबाबाद थाना क्षेत्र के तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, समाधान दिवस में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह भी मौजूद रहे, डीएम और एसपी ने समाधान दिवस में आने वाले फरियादायिों की शिकायते भी सुनी, समाधान दिवस में बहुत से फरियादियों ने आकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को अपनी समस्याओं से अवगत कराया, जिलाधिकारी ने सभी की समस्याओं को सुनकर उन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कई समस्याओं का मौके पर निस्तारण भी किया,. वहीं उपजिलाधिकारी ने बताया कि समाधान दिवस में कुल 37 शिकायते आई जिनमें से 8 शिकायतों का निस्तारण भी कर दिया गया, इस दौरान समाधान दिवस में पुलिस क्षेत्राधिकारी गजेंद्र पाल सिंह सहित तहसीलदार पुलिस प्रशासनिक अधिकारी ओैर भारी संख्या में फरियादी मोैजूद रहे।