
बिजनौर में गंगा स्नान मेले में श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा के कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया, बता दें कि विदुर कुटी पर लगे मेले में आये श्रद्धालुओ के ऊपर पुष्प वर्षा की जानी थी, प्रशासन द्वारा पुष्प वर्षा के कार्यक्रम को गंगा स्नान से पहले ही तय कर लिया गया था, लेकिन ये कार्यक्रम नहीं हो पाया, आपको बता दें कि प्रशासन ने पुष्प वर्षा करने के लिए नोएडा की जिस कंपनी से हैलीकॉप्टर बुक किया था, वो मौसम की खराबी होने के कारण नहीं पहुंचा, वहीं अपने निर्धारित समय से काफी देर बाद एक हैलीकॉप्टर बिजनौर की पुलिस लाइन में उतरा, जिसमें पुश्प वर्शा के लिए फूल भी रखे थे, लेकिन उसको प्रषासन की तरफ से परमिषन नही थी, हैलीकॉप्टर में युवा बीजेपी कार्यकर्ता प्रिंस चौधरी मौजूद थे, जिसके बाद काफी जद्दोजहद करने के बाद इस पुष्प वर्शा के कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया।