भाजपा के क्षेत्रीय विधायक ओमकुमार ने नहटौर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पपसरा में परम संत शिरोमणि गुरु श्री रविदास धर्मशाला में पहुंचकर गुरु श्री रविदास मंदिर का फीता काट कर उद्घाटन किया, सभी गांव वालो को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर काम किया है, साथ ही भाजपा सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई, विधायक ओमकुमार का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया तथा 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को पूर्ण समर्थन देने का सभी दलित समाज के लोगो ने संकल्प लिया, इस दौरान ग्राम प्रधान दिगंबर राठी, गुलाब सिंह, नरेश चेयरमैन, हेमेंद्र प्रधान, संजीव प्रधान, सागर प्रधान, अरविन्द चौधरी सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।