
32 यूपी बटालियन एनसीसी धामपुर के कमान अधिकारी कर्नल विशाल चड्डा के दिशा निर्देशन एवं प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल होम बहादुर गुरुंग के नेतृत्व में वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन मेजर सुरजभान के द्वारा फ्रीडम स्ट्रगल एंड नेशनलिस्ट मूवमेंट ऑफ इंडिया विषय पर, लेफ्टिनेंट धीरज शर्मा के द्वारा इंट्रोडक्शन टू पर्सनालिटी डेवलपमेंट विषय पर व्याख्यान दिया गया, हवलदार मित्रन राय, हवलदार संदीप सिंह के द्वारा कैडेट्स को बेसिक कम्युनिकेशन, लाइंग पोजिशन एंड होल्डिंग समझाया गया, कैंप के दौरान फिजिकल एक्टिविटीज पर भी ध्यान दिया जा रहा है जिससे कैडेट्स का शारीरिक विकास भी हो, लेफ्टिनेंट धीरज शर्मा, सूबेदार मेजर गोविंद सिंह, कर्नल विशाल चड्ढा, मेजर सूरजभान, सूबेदार अजीत सिंह, नायब सूबेदार सैयन सिंह, नायब सूबेदार वीरेंद्र सिंह, बीएचएम मनोज सिंह, सीएचएम गुमान सिंह, हवलदार कुंदन सिंह, हवलदार विक्रम सिंह, हवलदार देवेंद्र सिंह, हवलदार हेमंत, सुभाष चंद्र, सतीश कुमार, राजीव शर्मा, कुमार आदि उपस्थित रहे।