धामपुर शुगर मिल में गन्ना लेकर आने वाले वाहनों से दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से वाहनों पर रिफ़्लेक्टर लगाये गये, बता दें कि यातायात माह के अन्तर्गत सड़क सुरक्षा को देखते हुए वाहनों पर रिफ़्लेक्टर लगाये गये, षुगर मिल पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार अग्रवाल ने ट्रक, ट्रैक्टर ट्राली टिपलर पर रिफ्लेक्टर लगाए और ट्रक चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के निर्देश भी दिए, इस मौके पर धामपुर शुगर मिल के उपाध्यक्ष एमआर खान, गन्ना महाप्रबंधक ओमवीर सिंह, कारखाना प्रबंधक विजय कुमार गुप्ता, गन्ना प्रबंधक मनोज कुमार चौहान, डॉ. पंकज श्रीवास्तव, अजय शर्मा सहित मिल स्टाफ मौजूद रहा।