धामपुर में नहटौर रोड पर बनी प्रयास चौकी को लेकर ब्राहम्ण समाज के सदस्यों में रोश व्याप्त है, बता दें कि कार्यकर्ताओं ने प्रयास चौकी का नाम मदन मोहन मालवीय के नाम पर रखने की मांग की है, कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस चौक का नाम कई वर्शा से मालवीय चौक पड़ा है, लेकिन नवनिर्मित पुलिस चौकी का नाम प्रयास चौक रखा गया है, जिससे महापुरुष मदन मोहन मालवीय का अपमान हुआ है, जिसको लेकर ब्राहम्ण समाज के कार्यकर्ताओ ने नगरपालिका अध्यक्ष राजू गुप्ता को जानकारी दी और पुलिस क्षेत्राधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह को सौंपा, मामले को लेकर पंडित हरिओम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया , इस दौरान विनीत कौषिक, अश्विनी शर्मा , गौरव शर्मा , विवेक शर्मा , दीपक शर्मा , वरूण वशिष्ठ, योगेश शर्मा , विवेक उर्फ मोनू सहित ब्राहम्ण समाज के कार्यकर्ता मोैजूद रहे।