
कार्तिम मास में गंगा स्नान पर लगने वाले मेले को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है, मेले में कोई भी किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो उसके लिए लगातार सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है जिसके तहत ही गंगा स्नान मेले से पहले सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी केपी सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक नगर प्रवीन रंजन द्वारा विदुर गंगा स्नान मेले को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और मेले में श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए गंज में गंगा किनारे मेले से पहले मेले की व्यवस्थाओ का जायजा लिया गया, श्रद्धालुओं की सुविधाएं और अन्य व्यवस्थाओं का आला अधिकारियों ने गंगा घाट पर पहुंचकर जायजा लिया साथ ही जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा लगने वाले गंगा स्नान मेले के अधिकारी को व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।