
स्योहारा के कासगंज में राज मिस्त्री अल्ताफ की मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है, चारो तरफ इस घटना की निंदा हो रही है इसी क्रम में आज कम्युनिस्ट पार्टी ने कामरेड इसरार के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन बीडीओ को सौेंपा गया, जिसमे राज मित्री की मौत को पुलिस द्वारा हत्या बताते हुए कहा गया है कि ये हत्या केवल एक राजमिस्त्री की नही बल्कि उसी वर्ग द्वारा बनाये गए राष्ट्रपति भवन,संसद भवन ,लालकिले की भी हत्या है, कम्युनिस्ट पार्टी ने सौंपे ज्ञापन में अल्ताफ के कातिलों को सज़ा के अलावा उसके परिजनों को 1 करोड़ की सहायता की मांग, पत्रकारो व बुद्धिजीवियों पर हुए झूठे मुकदमो को रोकने व मुकदमे वापस लेने, महंगाई कम करने की मांग करते हुए तीनो कृषि कानून वापस लेने की भी मांग की, इस मौके पर अभिषेक यादव, खलील, मतलूब, जरीफ, जमील, दौलत सिंह,आदि भी मौजूद रहे।