
बिजनौर में गंगा बैराज घाट पर तीन दिवसीय गंगोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में पहुंचे प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने विधिवत रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया, प्रभारी मंत्री ने फीता काटकर, कबूतर और गुब्बारे उड़ाकर तथा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया, कार्यक्रम की शुरूवात में छात्र-छात्राओं द्वारा गंगा संरक्षण पर शानदार प्रस्तुति प्रस्तुत की गई, गंगा संरक्षण के कार्यक्रम में गंगा की स्वच्छता और उसकी सांस्कृतिक पहचान को ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच पहुंचाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हमारी संस्कृति की पहचान तथा जीवनदायिनी गंगा एक नदी नही बल्कि भारतवर्ष की सामाजिक, धार्मिक एवं आर्थिक समृद्वि की प्रतीक है, इस अवसर पर जिलाधिकारी उमेष मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष सकेन्द्र प्रताप सिंह, सदर विधायिका सूचि चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी के0पी0 सिंह, तथा ंकउ प्रशासन विनय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर विक्रमादित्य सिंह मलिक पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह सहित पुलिस प्रषासनिक अधिकारी व क्षेत्र के गणमान्य लोग षामिल रहे। परमार्थ निकेतन आश्रम ऋषिकेश के शिष्यों द्वारा भव्य एवं दिव्य गंगा आरती की गयी, कार्यक्रम के दौरान सभी ने गंगा को स्वच्छ तथा प्रदूषण मुक्त बनाये रखने का संकल्प लिया, इस अवसर पर 5100 दीपो को प्रज्वलित करके दीपोत्सव किया गया।इस अवसर पर 5100 दीपो को प्रज्वलित करके दीपोत्सव मनाया गया।