
इनर व्हील क्लब धामपुर रॉयल्स द्वारा सोनिका गुप्ता के नेतृत्व में शुभम मण्डप में चेयरमैन विज़िट एवं दीपोत्सव का कार्यक्रम हुआ, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट 310 की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन सोनल भाटिया रहीं, कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश जी के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया, कार्यक्रम में सचिव श्वेता मेहरोत्रा ने अध्यक्षा सोनिका गुप्ता को एवं सोनल भाटिया को कॉलर पहनाया, सोनल भाटिया द्वारा क्लब के सभी पदाधिकारियों की प्रोजेक्ट फ़ाइलों का अवलोकन किया गया, कार्यक्रम में सचिव श्वेता मेहरोत्रा ने अब तक किए गए प्रोजेक्ट के बारे में बताया, कोषाध्यक्ष सरिता गोयल ने बजट का विवरण प्रस्तुत किया, एडिटर सोनिया कर्णवाल द्वारा प्रस्तुत की गई ई-बुलेटिन का विमोचन सोनल भाटिया के कर कमलों द्वारा किया गया, सोनल भाटिया ने सभी सदस्याओं को इनर व्हील के बारे में विस्तार से जानकारी दी, इस कार्यक्रम में क्लब द्वारा स्त्री शक्ति एवं शेरोज़ थीम के अंतर्गत क्लब सदस्यों ने एक जरूरतमंद कन्या के विवाह के लिए सामान दिया, दीपावली पर स्वदेशी वस्तुओं के प्रचार हेतु और कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने हेतु मिट्टी से बने दियो का स्टॉल लगाया, जिसमें क्लब सदस्याओं ने जमकर दिए खरीदें, सदस्याओं ने जमकर डांडिया किया, कार्यक्रम की प्रोजेक्ट चेयर मैन रचना गुप्ता, शालिनी गुप्ता, श्वेता मेहरोत्रा व मनमीत कौर रहे व राखी गुप्ता, प्रतिभा अग्रवाल, योजना गुप्ता, यशिका गुप्ता, शालिनी मित्तल, दीपशिखा राजपूत, कविता सिसोदिया, नविता शर्मा आदि मौजूद रहे।