दिल्ली- जहां मॉनसून का इंतजार करते करते दिल्ली के लोगो की आखे तरस गई, लेकिन पिछले एक हफ़्ते से लगातार दिल्ली में मौसम लोगों पर मेहरबान है, दिल्ली में सोमवार रात बजे से मंगलवार की सुबह तक लगातार तेज बारिश हुई, दिल्ली में सन् 2013 के बाद इस साल फिर बारिश ने एक नया रिकॉर्ड दर्ज किया गया है,
कई हिस्सों में जलभराव की समस्या भी पैदा हो गई। धौला कुआं, मथुरा रोड और प्रगति मैदान सहित कई अन्य स्थानों पर जलभराव के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बारिश के कारण सड़कों पर पानी भरने से यातायात भी प्रभावित हुआ। कई जगहो पर बारिश के कारण यातायात काफी धीमा रहा। लेकिन बारिश होने के बाद लोगों को भी गर्मी से भी राहत मिली। लोग भी गर्मी के मौसम में घरों से निकलकर बारिश का आनंद ले रहे है।