नूरपुर विधानसभा क्षेत्र से संभावित भाजपा प्रत्याशी और समाजसेवी आभा सिंह नूरपुर पहुंची जहां उन्होंने नूरपुर के लगभग आधा दर्जन गांवों का दौरा किया, आभा सिंह ने ग्राम मण्डारी पुर पहुंचने पर हरिजन समाज सहित महिलाओं ने उनका माला पहनाकर भव्य स्वागत किया, बता दें कि आगामी विधानसभा चुनावों में जीत पाने के लिए ये दौरा किया गया है, अपने स्वागत को देखते हुए आभा सिंह भी गद गद नजर आई|