
चाँदपुर में पूर्व राज्यमंत्री स्वामी ओमवेश ने प्रेस वार्ता कर चाँदपुर बाईपास को ठीक कराने की मांग के साथ ही टूटी हुई रोड पर प्रदर्शन किया, सपा के वरिष्ठ नेता स्वामी ओमवेश ने दर्जनों सपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर टूटी हुई सड़क पर प्रदर्शन कर सड़क को जल्द से जल्द बनवाने की मांग की, इस मौके पर चौधरी संसार सिंह, रूपराज चौहान, शेख रहीस, कुलदीप चौहान, मोहसिन अंसारी, रिजवान हाशमी, मौ आसिम उर्फ आशू, नाजिम खान, बहार आलम, शेर आलम चांद, नईम, शकील पहलवान, संजय यादव, धमेंद्र तोमर सहित सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।