जिला बिजनौर में संयुक्त किसान मोर्चा के रेल रोको आंदोलन के अन्तर्गत भारी संख्या में किसानो ने अलग अलग जगहो पर धरना दिया, भारी संख्या में किसान रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और नारेबाजी करते हुए रेलवे स्टेशन पर ही प्रदर्षन भी किया, किसानों के इस प्रदर्षन को देखते हुए भारी पुलिस बल भी मुस्तैद रहा, मौअज्जमपुर नारायण रेलवे स्टेशन पर पहुंचे जहां किसानों शांतिपूर्ण ढंग से रेल रोको आंदोलन का समर्थन किया, किसानों के इस आंदोलन को देखते हुए एसपी सिटी प्रवीण रंजन सिंह भी भारी पुलिस बल के साथ रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर धरना समाप्त कर एसपी सिटी को एक ज्ञापन भी सौंपा।
उधर संयुक्त किसान मोर्चा के रेल रोको आंदोलन के आहवान के अन्तर्गत जहां पूरे देष में किसानों ने रेल की पटरी पर बैठकर ट्रेनों को रोक कर सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया, उसी के अन्तर्गत आम जन को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर हरिद्वार एक्सप्रेस को काफी देर तक स्टेशन पर ही रूकना पड़ा, जिससे ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ा