
एक तरफ़ जहाँ देश मे दंगाई फ़िज़ा में ज़हर घोलने से बाज़ नही आते तो वही यूपी के बिजनौर के रहने वाले इस्लामुद्दीन पिछले बीस सालों से दशहरे के त्यौहार के मौके पर अपने हाथों से रावण के पुतले बनाकर गंगा जमुना तहज़ीब की मिसाल पेश कर रहे है, बिजनौर के रहने वाले इस्लामुद्दीन जो बीस साल से विजय दशमी यानी दषहरा के त्यौहार के मौके पर हर साल रावण का पुतला तैयार करते है, वैसे तो इस्लामुद्दीन का ये पुश्तेनी काम है, अब इसकी बागडोर खुद इस्लामुद्दीन ने संभल रखी है, इस्लामुद्दीन की माने तो गंगा जमुना तहज़ीब को बरकरार रखने की वजह से इस्लामुद्दीन बीस सालों से हर साल बा दस्तूर दशहरे के त्योहार के मौके पर पुतला बनाते आ रहे है। इस्लामुद्दीन बिजनौर की रामलीला के लिए हर साल 40 फिट लम्बे रावण का पुतला तैयार करते है