
धामपुर में इनरव्हील क्लब ब्लॉसम की सदस्याओं ने पारिवारिक प्रेम, सौहार्द और सामंजस्य के साथ परिवार को विकास की दिशा देने के लिए, सभी पारिवारिक सदस्यों के योगदान की महत्ता का मूल्य समझाने के लिए ग्राम मानपुर शिवपुरी में एक महिला पारिवारिक गोष्ठी का आयोजन किया, जिसमें सास, बहू और ननंद को आमंत्रित किया गया, सभी से रिश्तों में आयी गिरावट विषय पर चिंतन करके उसका समाधान निकालने के सुझाव दिये गये, महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण करके उनको आवश्यक टानिक, दवाइयां, फल एवं ग्लूकोज आदि भी प्रदान किए गये, कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब की सदस्या, डॉ प्रीति विश्नोई , डॉ एकता विश्नोई ,साधना अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, ज्योति राणा सहित सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।